Breaking

Gaus e Paak ka Matlab

हजरत गौस ऐ पाक को गौस क्युं कहते ह ?


हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी - Abdul Qadir Jilani, रजि अल्लाहु तआला अन्हो जिनको लोग गौसे पाक (Gaus e Paak) भी कहते हैं और उनसे बडी अकीदत ओर बहुत मोहब्बत रखते हैं. और अक्सर जो ओलमा ऐ इस्लाम है ओर तसव्वुफ से ताअल्लुक रखने वाले शख्सिआत है ओर बडे बडे औलीया है.
Gaus e Paak ka Matlab
Gaus e Paak ka Matlab
उन्होने आप के ईस कौल के जवाब मे । कदमी - हादीही - अला - रकबती - कुल्ली - वली - इल्लाह. । मेरा यह कदम अल्लाह के हर वली की गर्दन पर है येह आपने बगदाद में मिंबर पर बैठ कर ऐक दफा इरशाद फरमाया. तो इस पर जब तफसील बयान की तो यूं बयान किया गया है कि सहाबा ऐ कीराम को. छोड़कर यानी अंबीया ए मूरसलाम साहबा ए कीराम मुनाकाबिर ताबइन को छोड़कर गौसे पाक का कदम उनके बाद हर शख्स की गर्दन पर है,

और फिर आखिर में इमाम मेहदी (Hazrat imaam Mehadi) रजि अल्लाह तआला अनहु जब तशरीफ लाएंगे तो वह भी । हजरत गोसे पाक रजि अल्लाहु तआला अन्हु भी आले रसुल मेसे है, ओर हसन हुसैनी सैयद है और इमाम मेहंदी रजि अल्लाह तआला अन्हो भी इसी तरह आले रसूल (Aal e Rasool) में से है, और आप दोनों को अल्लाह तआला ने गौसीयत ऐ कुबरा अता फरमाई है.यानी गौस एक मकाम है. इस मकाम को गौसीयत कहते हैं । और गौस ऊस को कहते हे जीसको गौसीयत हासिल हो, अब येह भी याद रखीये की गौसीयत (2 Tarah ki Gausiyat Hoti Hai) भी दो तरह की होती है,

Number : (1) गौसीयत ए शोहरा है
Number : (2) गौसीयत ए कुबरा है 

जो गौसीयत ए शोहरा है ये छोटी होती है ओर जो गौसीयत ए कुबरा है येह बड़ी होती है, तो शेख अब्दुल कादिर जिलानी  Hazrat Gaus Paak रजि अल्लाह तआला अनहो को गौसीयते कुबरा हासिल है, और फीर येह गौसीयते कुबरा अता की जाएगी हजरत इमाम मेंहदी Hazrat Imam Mehdi रजि अल्लाहो तआला अन्हो को, तो इस कॉल कि सरह बयान की गई है के अकाबिरीन ताबीइन के बाद से लेकर इमाम मेहंदी रजि अल्लाह तआला अनहु तक जितने दरमियान में औलीया ए कीराम आएंगे उनमे गौसे पाक रज़ी अल्लाह तआला अन्हु सबसे अफजल है,

अगर लिखने में कोई भी गलती हो गई हो तो अल्लाह ता-आला माफ़ फर्माए, इस पोस्ट को (इस जानकारी) को सभी जगह शेयर जरूर करे और व्होट्सऐप (WhatsApp) - फेसबुक (Facebook) पर शेयर करना न भूले. islamicweb.site को सब्सक्राइब जरूर करे, ये बिलकुल फ्री है, इसका आप को कभी भी कोइ पैसा नहीं लगेगा, व्हाट्सप्प पर सभी को शेयर करना न भूल,




1 comment:

Www.islamicweb.site

"Our website/blog does not use any copyright protection" "Our website/blog adheres All the terms And conditions of Google" " All the articles/posts on this website are unique. And does not permit any of wrong thing"